मैनपुरी, सितम्बर 20 -- दावत में गए पूर्व प्रधान पर गांव के दबंगों ने पथराव कर दिया। पूर्व प्रधान ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने पूर्व प्रधान के प्रधान पुत्र को धमकी दी कि उसे चुनाव से पहले मार दिया जाएगा। आरोपियों ने ये भी कहा कि प्रधान यदि उनके गांव में आया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम कनिकपुर निवासी राजू पुत्र विजेंद्र सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पिता गांव के प्रधान रहे हैं और वर्तमान में वह भी प्रधान है। ग्रामवासी रामब्रेश पुत्र कृपाल सिंह, नीरज पुत्र करू, एतवारी पुत्र निरोत्तम, अंशुल पुत्र रविंद्र सिंह निवासी नगला मोती आए और उसके पिता रामजी लाल आए और उसके पिता पर ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। उस समय मनीराम और रामजीलाल के यहां ...