काशीपुर, अगस्त 18 -- बाजपुर, संवाददाता। ग्राम रानीनांगल फौजी कालोनी के पूर्व प्रधान सरताज मंसूरी के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर नाराज लोगों ने सोमवार को कोतवाली प्रवीण कोश्यारी से मुलाकात की। कोतवाल ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ग्राम रानीनांगल फौजी कालोनी में चुनावी रंजिश के चलते 7 अगस्त को पूर्व प्रधान सरताज मंसूरी और उनके भाई मोमिन पर कुछ दबंगों ने हमला किया था। जिसमें सरताज मंसूरी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद पीड़ित की पत्नी रुखसार ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर साथ नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित सरताज मंसूरी ने गांव के लोगों के साथ कोतवाल से मुलाकात की। सरताज मंसूरी ने कहा क...