इटावा औरैया, नवम्बर 26 -- ऊसराहार, संवाददाता। बुधवार शाम बाइक से भरथना जा रहे पूर्व प्रधान और सपा नेता पर घात लगाकर कार सवार हमलावरों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। घायल अनिरुद्ध यादव नगला भगे के निवासी हैं और कुईता ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान के साथ-साथ स्थानीय सपा नेता भी हैं। उनका एक मकान भरथना कस्बे में भी है। बुधवार शाम बाइक से भरथना जा रहे थे। जब वह सरसई नावरझबरौना मार्ग पर खरगपुर सरैया गांव से करीब 200 मीटर पहले पहुंचे तभी सड़क किनारे खड़ी एक कार ने उनका रास्ता रोक लिया। अनिरुद्ध यादव ने बताया कार में चार लोग सवार थे। वह कुछ समझ पाते कि कार सवार हमलावरों ने अचानक चाकू निकालकर कई...