काशीपुर, अगस्त 16 -- जसपुर। पूर्व ग्राम प्रधान पति के परिवार पर जानलेवा हमला करने पर बीडीसी सदस्य के पति समेत 13 ग्रामीणों पर घर में घुसकर मारपीट, अभद्रता करने का आरोप लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। पूर्व प्रधानपति शाहनवाज अहमद ने जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ग्राम अमियावाला में बीते 14 अगस्त की रात सुरजीत सिंह ढिल्लो पुत्र संतोष सिंह अपने साथ शमशाद, सद्दाम, अकरम पुत्र अलीशेर, आमिर पुत्र शमशाद, दिलशाद पुत्र शमशेर, परवेज पुत्र दिलशाद, समीर पुत्र दिलशेर, अलीशेर पुत्र सुकवा, सरफराज पुत्र दिलशाद, दिलशेर पुत्र पीरबक्श, रणजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह, फिरोज पुत्र मेंहदी के संग उनके घर में घुस आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...