लखनऊ, नवम्बर 7 -- भगवानपुर गांव में बंजर जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों का मामला उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री से शिकायत मिलते ही राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जमीन की नापजोख कर जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि कब्जा करने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव का पूर्व प्रधान है। राजस्व टीम ने पूरे मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी है। बंजर जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर जुर्माने और ढहाने की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन हाईवे किनारे बेशकीमती है। जिस पर वर्षों से दुकाने बनाकर किराया वसूला जा रहा था। आरोप है कि निर्माण के दौरान तत्कालीन राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से कब्जा किया गया था। विरोध करने वालों को दबा दिया गया लेकिन इसबार शिकायतकर्ता अभयकांत दीक्षित की सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत पर अधिकारियों ने संज...