कौशाम्बी, अक्टूबर 14 -- कौशाम्बी ब्लॉक की अतरसुइया ग्राम पंचायत से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के परिवार रजिस्टर में पड़ोसी गांव के पूर्व प्रधान ने अपना और अपनी पत्नी का नाम फर्जीवाड़ा कर दर्ज करा लिया है। अतरसुइया ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की है। उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। अतरसुइया ग्राम प्रधान संदीप कुमार ने सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि पड़ोसी गांव बकोढ़ा के पूर्व प्रधान का उनके गांव में जमीन-मकान कुछ भी नहीं है। वह 2010 में बकोढ़ा के प्रधान रह चुके हैं। 2005 में उनकी मां प्रधान थीं। मौजूदा समय में उनकी बहू बकोढ़ा की प्रधान हैं। राजनैतिक लाभ लेने के लिए पूर्व प्रधान ने उनके गांव के परिवार रजिस्टर में अपना और अपनी पत्नी का नाम दर्ज करा लिया है। वर्ष 2023...