कौशाम्बी, अप्रैल 13 -- मूरतगंज ब्लॉक के जलालपुर बोरियो गांव स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में ताला तोड़कर शुक्रवार रात बारात रुकवा दी गई। गांव के पूर्व प्रधान पर शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए यह दुस्साहस करने का आरोप है। प्रधानाध्यापिका ने मामले की शिकायत बीएसए से की है। उधर, स्कूल में दूसरा ताला बंद किए जाने की वजह से शनिवार की सुबह पहुंचे विद्यार्थियों व शिक्षकों को धूप में परेशान होना पड़ा। जलालपुर बोरियो गांव में शुक्रवार को वर्ग विशेष के किसी युवक का निकाह था। वैवाहिक कार्यक्रम रात को था। शाम को बारात आई। बारातियों के रुकने का इंतजाम अलग से नहीं किया गया था। इसे लेकर वर पक्ष ने नाराजगी जाहिर की तो आरोप है कि पूर्व प्रधान ने गांव के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़वा दिया। गेट के साथ लगभग सभी कमरों के ताले तोड़े गए। ब...