रुडकी, जून 27 -- मथाना मौहम्मदपुर के पूर्व प्रधान अश्वनी तंवर गुरुवार को तबीयत खराब थी। इस पर उन्होंने सीएचसी लक्सर पहुंचकर मौजूद डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने खून की जांच करने को कहा, तो वे ब्लड सैंपल देने के सीएचसी के लैब में पहुंचे। कर्मचारियों ने जांच के लिए उनका आधार कार्ड मांगा। अश्विनी के पास आधार कार्ड की सिर्फ फोटो कॉपी थी। आरोप है कि कर्मचारियों ने फोटोकॉपी पर सैंपल लेने से मना कर दिया। अश्वनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...