प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- गड़वारा। अंतू थाना क्षेत्र के रामपुर प्रान गांव का पूर्व प्रधान असलम शेख मुंबई में कई चोरियों में आरोपी है। इस बीच मुंबई के धारावी क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी में वहां उसे गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस चोरी का सामान बरामद करने के लिए सोमवार दोपहर असलम को साथ लेकर गड़वारा पुलिस चौकी पहुंची। सूत्रों के अनुसार, असलम पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा। पुलिस ने उसके घर भी छापामारी की लेकिन कोई सामान बरामद नहीं हो सका। चौकी इंचार्ज चंद्रबली सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस चोरी के मामले में एक आरोपी को लेकर आई थी। वह लोग उसे लेकर उसके घर गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...