मऊ, जून 8 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली विशुनपुर में एक दिन पूर्व शनिवार को पूर्व प्रधान के ऊपर फायरिंग के मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपित युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। जबकि दूसरे आरोपित उसके पिता की तलाश में पुलिस टीम दबिश देने में जुटी हुई है। बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवकली विशुनपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय के पास शनिवार को काशीनाथ पूजा समारोह चल रहा था। गांव के पूर्व प्रधान 58 वर्षीय रमेश राय भी पूजा समारोह कार्यक्त्रम में शामिल थे। इस बीच प्रसाद वितरण के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर 22 वर्षीय आशीष राय उर्फ दिव्यांशु राय ने पूर्व प्रधान को सरेआम पीछे से उनके सिर में गोली मार दिया था। थाना कोपागंज पुलिस टीम ने रविवार को आरोपित युवक आशीष राय उर्फ दिव्यांशु राय को गिरफ्तार कर...