सुल्तानपुर, अगस्त 25 -- सुलतानपुर, संवाददाता । कुड़वार थाना क्षेत्र के महराजगंज के पूर्व प्रधान मोइनुद्दीन के छह हत्यारोपियों की मुकदमा समाप्त करने की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।कुड़वार थाना क्षेत्र के महराजगंज शादीपुर में पांच साल पूर्व ये घटना हुई थी। पीड़ित पक्ष के वकील रवि शुक्ला ने बताया कि मोइनुद्दीन की हत्या में आरोपी इकबाल उर्फ बालू, गुलाम असगरी, हासिम, खुर्शीद आलम, जाकिर हुसैन उर्फ जकी और अन्य पर मृतक के भाई रमजान अली ने केस दर्ज कराया था। 17 जून 2020 को हुए हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी हासिम, बिलाल अहमद, एकलाख अहमद, शकील अहमद, रितेश राणा व रोहित तिवारी को क्लीन चिट दे दी थी। साक्ष्यों पर ट्रायल कोर्ट ने इन आरोपियों को 23 अक्टूबर 2024 को विचारण के लिए तलब कर उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। इस आदेश को हाईकोर्ट में चुन...