संभल, अगस्त 17 -- असमोली थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में गुरुवार शाम मेले में बच्चों के मामूली विवाद में संघर्ष हुआ था। पूर्व प्रधान समेत दो लोग दोनों पक्षों से घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव हरिसिंहपुर निवासी पूर्व प्रधान जुम्मा के बच्चों की मोहल्ले के सैदहसन के बच्चों से कहासुनी हो गई थी। बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। जिसमें जुम्मा गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि दूसरे पक्ष से सैदहसन चोटिल हुआ था। पुलिस ने जुम्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि वसीम और तहसीन को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...