एटा, फरवरी 28 -- पूर्व प्रधान के कार्यकाल में ग्राम पंचायत में कराए गए विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों का अब तक भुगतान न किए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही संबंधित वर्तमान ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस देते हुए सात दिन के अंदर भुगतान करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को डीपीआरओ केके सिंह चौहान ने बताया कि शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगीपुर में पूर्व प्रधान हेमलता ने 16 लाख से अधिक बजट से प्राथमिक विद्यालय एवं अंत्येष्टि स्थल पर विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य कराए थे। जिनका भुगतान करने के लिए वर्तमान ग्राम प्रधान को कई बार निर्देशित किया गया। उसके बाद भी वर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान के कार्यकाल में कराए गए विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं किया है। इस पर डीएम प्रेमरंजन सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए...