संभल, अगस्त 18 -- जुनावई थाना क्षेत्र के सिकरौरा खादर गांव में चोर पूर्व प्रधान के भाई के घर से तीन लाख की नकदी जेवर समेत कई लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने एक व्यक्ति पर चोरी करने में शामिल होने का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के सिकरौरा खादर गांव निवासी पूर्व प्रधान ओमवीर सिंह का भाई मुकेश कुमार शुक्रवार रात गांव में आयोजित जागरण में शामिल होने गया था। घर पर पत्नी सर्वेश व अन्य परिजन सो रहे थे। मध्यरात्रि चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गए और कमरे में रखी अलमारी से तीन लाख रुपये, सोने की चेन, झुमकी, मंगलसूत्र, पायल और मोबाइल समेत कई लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। रात करीब डेढ़ पत्नी सर्वेश की नींद टूटी तो वह मोबाइल में समय देखने के लिए पहुंची ...