लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। काकोरी इलाके में पूर्व प्रधान के बेटे ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी, वहीं नगराम में भी एक किसान की बेटी ने भी फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। काकोरी इलाके के गोहरामऊ के शिवम चौरसिया ने बताया कि उनका छोटा भाई अंशू चौरसिया (21) खेती करता था और ट्रैक्टर चालक था। सोमवार की दोपहर अंशू गांव के अंदर बने पुराने मकान में था। उसका शव फंदे से लटका मिला। मृतक के पिता विजय चौरसिया गांव के प्रधान रहे और उनकी भी मौत हो चुकी है। वहीं नगराम के कमालपुर बिचलिका गांव निवासी किसान महेश प्रसाद ने बताया कि उनकी 24 वर्षीय पुत्री रंजना ने कोठरी की घन्नी में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया कि सुबह जब वह खेत में धान की सिंचाई करने गए थे। उनकी आंगनबाड़ी सहायिका पत्नी मिथिलेश स्कूल में थी। इसी बीच रंजना ने खुदकुशी क...