बस्ती, जून 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगर थानाक्षेत्र स्थित कोठवा भरतपुर गांव में पूर्व प्रधान के बेटे ने अवैध असलहे से खुद को गोली से उड़ा दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। कोठवा भरतपुर निवासी हंसराज पांडेय पूर्व प्रधान थे। कमलेश पांडेय के माता-पिता का निधन हो चुका था। माता-पिता के निधन के बाद कमलेश पांडेय पिछले पांच साल से अपनी बहन के ससुराल संतकबीनगर जनपद में रह रहा था। एक माह पहले वह अपने गांव लौटा था। सोमवार को सुबह कमलेश ने खाना खाया और घूमने चला गया। दोपहर में कहीं से घर लौटा और कमरे में चला गया। शाम को परिवार के अन्य सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान कमलेश ने अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उ...