बुलंदशहर, अक्टूबर 19 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में देर शाम पशुओं को चारा डालने गई बीए की छात्रा से पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र ने रेप का प्रयास किया।परिजनों ने आरोपी की पकड़कर पिटाई कर डाली ।पुलिस को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया।पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि एक गांव निवासी बीए की छात्रा डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। देर शाम वह घर से पशुओं को चारा खिलाने के लिए घेर में गई हुई थी।बिटोरे से चारा निकालने के दौरान पूर्व प्रधान का पुत्र मौके पर पहुंच गया और छात्रा को पकड़ लिया और उसका मुंह भींचकर उसे अंदर ले गया। वहां आरोपी ने छात्रा के कपड़े उतार लिए और रेप का प्रयास किया।छात्रा के शोर मचाने पर पीड़िता के परिजन मौके पर ...