गौरीगंज, अगस्त 27 -- गौरीगंज। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के बासूपुर के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता के बेटे को अज्ञात आरोपी द्वारा वाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पूर्व प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने पांच मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू की है। बासूपुर के पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उनका आरोप है कि बीते कई दिनों से उनके बेटे विक्रम सिंह के मोबाइल पर वाट्सएप पर अलग-अलग पांच मोबाइल नंबरों से अश्लील गालियां व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जब उन्होंने धमकी देने वाले से उसका परिचय जानने का प्रयास किया तो उसने अपना परिचय देने से इंकार कर दिया। अज्ञात व्यक्ति की धमकी से पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस ने जांच कर आरोपी पर कार्रवाई...