प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- कुंडा, (प्रतापगढ़) संवाददाता। बच्चों के विवाद में पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या करने, दूसरे बेटे को भी गोली मारकर घायल करने में इनके चाचा ने सपा-भाजपा नेता सगे भाई सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल, बंदूक भी बरामद कर लिया है। उधर, प्रयागराज में भर्ती गोली से घायल मृतक के भाई की हालत खतरे से बाहर बताई गई। कुंडा कोतवाली के ताजपुर सरियावां गांव में शनिवार रात करीब सवा नौ बजे बच्चों को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान मोअज्जम उर्फ गुडडू के बेटे फुरकान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फुरकान के भाई साहिल को भी गोली मारी गई। सिर में गोली लगने...