नोएडा, दिसम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने शादी समारोह के बाद पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या करने के दोषी को बुधवार को साढ़े सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) रोहतास शर्मा ने बताया कि पुराना हैबतपुर गांव के पूर्व प्रधान चरण सिंह यादव की बेटी शीतल यादव की 10 मई 2023 को मैरिज होम में शादी थी। इस दौरान चरण सिंह के साले छोटेलाल से पर्थला खंजरपुर निवासी धर्मेंद्र यादव का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। चरण सिंह के 16 वर्षीय बेटे तबिश यादव ने बीचबचाव कर झगड़े को शांत करा दिया। इसके बाद सुबह करीब 5:00 बजे दुल्हन की विदाई होने के बाद धर्मेंद्र यादव ने तबिश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पूर्व प्रधान ने आरोपी धर्मेंद्र यादव के खिलाफ मु...