कन्नौज, मई 19 -- मानीमऊ,संवाददाता। पूर्व प्रधान के बेटे का शव ईशन नदी के पास पड़ा मिलने से कोहराम मच गया। लोगों में चर्चा है कि शराब के वह नशे में सड़क के किनारे चौबीस घंटे पड़ा रहा जिससे उसकी मौत हो गई । मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी कहना है कि वह मारपीट कर उसे कमरे में बंद करके चले आये थे। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। थाना ठठिया के सिमुआपुर निवासी पूर्व प्रधान सुरेश कटियार कन्नौज में रहते हैं। जबकि उनका छोटा बेटा रिषी कटियार 35 वर्ष अपनी पत्नी सोनी के साथ गांव सिमुआ पुर में रहता है। बताया जा रहा है कि वह शनिवार सुबह पत्नी से विवाद के बाद उसे कमरे में बंद करके रुपए लेकर घर से निकल आया। लोगों का कहना है कि वह चलने में लड़खड़ा रहा था और जब वह ईशन नदी के निकट पहुंचा तब सड़क के किनारे गिर गया। वहीं पूर...