रुडकी, जुलाई 11 -- नारसन कलां के पूर्व प्रधान सीताराम वर्मा ने बताया कि वह नारसन कलां में लंबे समय तक निर्विरोध प्रधान पद पर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों का उन्हें भरपूर सम्मान और सहयोग मिला। हाल ही में किसी शरारती तत्व ने उनके नाम से तहसील प्रशासन को गांव के कई लोगों पर प्रधान का संरक्षण लेकर सरकारी भूमि और तालाब पर कब्जे करने समेत अन्य झूठी शिकायत भेज दी। गांव में इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में भी नहीं है। शिकायती पत्र के आधार पर प्रशासन ने जांच शुरू की तो जानकारी उन्हें मिली। पूर्व प्रधान सीताराम वर्मा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर उनके नाम से झूठे शिकायती पत्र भेजने वाले दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...