रुडकी, जुलाई 12 -- नारसन कलां में एक शरारती तत्व ने पूर्व प्रधान के नाम से प्रशासन को शिकायत करते हुए गांव के करीब दस से ज्यादा लोगों पर ग्राम प्रधान का संरक्षण लेकर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पूर्व प्रधान ने इस संबंध में शरारती तत्व के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नारसन कलां के पूर्व प्रधान एडवोकेट सीताराम वर्मा ने बताया कि हाल ही में किसी शरारती तत्व ने उनके नाम से तहसील प्रशासन को गांव के काफी व्यक्तियों पर प्रधान का संरक्षण लेकर सरकारी बंजर भूमि और तालाब आदि पर कब्जा करने समेत अन्य झूठी शिकायत डाक द्वारा भेज दी गई। जबकि गांव में इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में भी नहीं है। शिकायती पत्र के आधार पर प्रशासन ने जांच शुरू की तो लेखपाल द्वारा फोन के माध्यम से इस तरह की शिकायत किए जाने की जानकारी उन्हें मिली। पूर्व प्रधान ...