झांसी, नवम्बर 18 -- उल्दन थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने पूर्व प्रधान के घर को निशाना बनाया। खेत के पीछे मकान की जाली काटकर मकान में दाखिल हो गए सोने-चांदी के लाखों जेवरात समेत नगदी समेटकर चंपत हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव रतौसा निवासी गुड्डूी देवी पूर्व प्रधान हैं। बीती देर रात वह पोती व अन्य परिजनों के साथ मकान में थी। तभी खेत रास्ते बदमाश मकान की पीछे बनी जाली को काटकर अंदर दाखिल हो गए। फिर उन्होंने सो रहे गृहस्वामियों के दरवाजे को रस्सी बांध दिया। इसके बाद मकान का ताला तोड़ा। फिर अलमारी-सूटकेस के लॉक चटकाए। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत लाखों का माल समेटकर चंपत हो गए। गुड्डी देवी ने बताया कि देर रात लगभग 2 बजे च...