अयोध्या, सितम्बर 20 -- मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के सीवन गांव में रात में चोरों ने पूर्व प्रधान तौहीद अहमद के घर को निशाना बनाया और करीब 70 हजार की नगदी एवं लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी परिजन के नींद से जागने के बाद घर का दरवाजा खुला व सामान बिखरा देखने से हुई। पीड़ित पूर्व प्रधान ने बताया कि गुरुवार को पूरा परिवार भोजन करके बाद सो गया। घर में चोर पीछे के रास्ते से दरवाजा खोलकर दाखिल हुए और नगदी और कीमती जेवरात को अलमारी व बक्से से निकालकर फरार हो गए। पीड़ित की मानें तो अलमारी-बक्से में रखे 70 हजार की नगदी के अलावा करीब 10 लाख से अधिक कीमत के जेवरात थे। सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ के अलावा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। एसओ शशिकां...