शामली, अगस्त 6 -- क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों द्वारा पूर्व प्रधान के घर के सामने से गुजरते हुए पूर्व प्रधान के नाम से मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हों गई हैं। मंगलवार को बाबरी क्षेत्र के पूर्व प्रधान के बेटे अक्षय कुमार पुत्र बालेन्द्र सिंह निवासी कंजरहेड़ी द्वारा थाना बाबरी पर दो अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि वह मंगलवार यानि 5 अगस्त को अपने घर पर लगे सी सी टी वी कैमरो क़ी फुटेज चेक कर रहा था तभी उसके सामने गत 16 जुलाई क़ी रात्रि क़ी फुटेज सामने आई जिसमे देखा गया कि उनके घर के सामने से दो बाईक सवार व्यक्ति उनके पिताजी का नाम लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निकल रहे थे। यह घटना पीड़ित के घर पर लगे सी सी टी वी कैमरे मे कैद हुई मिली। पीड़ित द्वारा उक्त दोनों आरोपितो के खिलाफ तहरीर दे...