मिर्जापुर, अगस्त 20 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के खण्डवर मझारी गांव में सोमवार की रात चोरों ने पूर्व प्रधान के घर के तीन कमरों से नगद के साथ आलमारी का ताला तोड़ कर आभूषण उठा ले गए। थाना क्षेत्र के पूर्व प्रधान अजय कुमार पांडेय के घर में छत से घुसे चोरों ने तीन कमरों की आलमारी तोड़ कर एक लाख पंचानवे हजार नगद के साथ पीली धातु सोने के 12 नग अंगूठी पुरुष, 11 नग अंगूठी महिला, 4 नग झुमका, 3 नग हार, 2 नग जंजीर/सिकड़ी, 12 नग चूड़ी, 2 नग सीतारामी, 2 नग मनचली, 1 नग नथिया तथा सफेद धातु चांदी के 11 जोड़ा पायल, 3 नग पेटी, 3 नग हांथ फूल का घर में लगे ताला चटका कर अंदर घुसे और तीनों कमरे की आलमारी तोड़ कर सारा वेश कीमती सामान चोर लेकर चंपत हो गए। तीन बजे भोर बाथरूम जाने के लिए पूर्व प्रधान अजय पाण्डेय की नींद खुली तो कमरे खुले थे ...