सीतापुर, जून 25 -- सीतापुर संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र में 10 मार्च को पूर्व प्रधान गोपी यादव को घर जाते समय घात लगाए बैठे लोगों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारी थी। इलाज के दौरान सोमवार देर रात ट्रामा सेंटर में उनकी मौत हो गयी। जानलेवा हमले में वर्तमान प्रधान पुत्र सिमरन सिंह,जग्गा,राहुल, शरीफ,राममिलन को जेल भेजे जा चुके है। परिजनों ने गोली लगने के बाद संक्रमण के चलते मौत होना बताया है। बताया जाता है कि गोली लगने के बाद इलाज के दौरान वह स्वस्थ होकर घर आ गए थे। 14 मई को दोबारा उनकी हालत खराब हो गई थी। परिजनों ने पुनःट्रामा सेंटर लखनऊ इलाज हेतु ले गए थे,तब से बराबर इलाज चल रहा था। सोमवार देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। बताते चले की रामकोट थाना क्षेत्र के बरगदिया मजरा जैतीखेड़ा गांव निवासी गोपी नाथ यादव 50 पुत्...