कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- पइंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव के पूर्व प्रधान अशफाक हुसैन की बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा दिए। अशफाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार की दोपहर घर से दो लाख रुपये लेकर जमा करने सिराथू स्थित पंजाब नेशनल बैंक गए थे। वहां एक लाख रुपये जमा किया। बाकी के एक लाख बाइक की डिग्गी में रख दिए। पीड़ित के मुताबिक, बाइक वह सिराथू में ही एक निजी अस्पताल के सामने खड़ी कर परिचित से मुलाकात करने चले गए। इस दौरान उचक्कों ने डिग्गी तोड़कर एक लाख रुपये निकाल लिए। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...