मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। रहमतपुर के पूर्व प्रधान की पुत्रवधू ने गृह क्लेश में मंगलवार को गंगनहर में छलांग लगा दी। इसका पता चलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पीएसी बचाव दल ने नहर में महिला को तलाश कर रही है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रहमतपुर निवासी पूर्व प्रधान संतरपाल के बेटे बालिन्दर उर्फ कन्हैया की शादी छह साल पहले मेरठ के मवाना खुर्द निवासी मोनिका (32) के साथ हुई थी। मोनिका ससुराल में ब्यूटी पार्लर व जनरल स्टोर चलाती है। कन्हैया क्षेत्र के प्रसिद्ध हलवाई हैं। बताया जा रहा है कि पति पत्नी में काफी से विवाद चल रहा है। मंगलवार दोपहर मोनिका अपनी छोटी बेटी जिया(8 वर्ष) के साथ संग दवाई लाने के बहाने घर से निकली। इसके बाद वह भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी गंगनहर झाल पर पहुंच गई। उस...