बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम बाद निवासी पूर्व प्रधान की पीट पीट कर हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ने सात लोगों के खिलाफ नामजद घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव बाद निवासी करन पुत्र मुकेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सोमवार रात उसके पिता मुकेश अपने नलकूप पर सोने के लिए गए थे। प्रार्थी के पिता ने 21 दिसंबर 2024 को दीपक, धर्मपाल, लोकेश, विशाल, अमरपाल, के खिलाफ थाना अहमदगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया था। लगभग 1 साल पहले उक्त लोगों ने उसके पिता को गाली गलौज व धमकी दी थी कि यदि मुकदमे की पैरोकारी की तो तुझे जान से मार देंगे। सोमवार शा...