श्रीनगर, सितम्बर 27 -- प्रधान संगठन कीर्तिनगर के निवर्तमान पदाधिकारियों ने शनिवार को ब्लॉक प्रमुख अंचला खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। प्रधान संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने पूर्व प्रधानों, केंद्र एवं राज्य वित्त कार्यों के भुगतान और मनरेगा कार्यों की सामग्री भुगतान आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बीडीसी बैठक में सदन की कार्यवाही में पूर्व प्रधानों को सदन दीर्घा में बैठने की अनुमति दिए जाने की मांग की। कुकशाल ने बताया कि प्रमुख खंडेलवाल ने मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मौके पर सतीश सेमवाल, मीनाक्षी देवी, हीना देवी, शिवानी डोभाल, प्रीति गोदियाल, रश्मि देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...