हरदोई, अगस्त 20 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में पाली थाना क्षेत्र में बकाया वसूली के दौरान बिजली टीम ने पूर्व प्रधानाचार्य समेत तीन लोगों को चोरी से बिजली का प्रयोग करते हुए पकड़ा। सभी के विरुद्ध बिजली थाना बावन में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जेई सुखपाल सिंह ने बताया कि टीम ने थरिया गांव निवासी पूर्व प्रधानाचार्य बलवीर सिंह यादव के स्कूल में बिना कनेक्शन के बिजली प्रयोग करते हुए पकड़ा। इसी दौरान मोहिनी पत्नी रजनीकांत तथा अभिषेक निवासी शंकरपुर को भी चोरी से बिजली का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बिजली विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...