मैनपुरी, मई 17 -- क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य पीएफ केवल को 6 महीने की सजा सुनाई गई है। उनके द्वारा दिए गए चार चेक बाउंस होने पर उन पर 180000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर उनको 3 महीने की अतिरिक्त सजा भी भुगतनी पड़ेगी। आगरा के मदन मोहन गेट के रहने वाले पीएफ केवल क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैनपुरी में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। मैनपुरी में तैनाती के दौरान उनका सनातन धर्म इंटर कॉलेज हसनपुर के शिक्षक उमेश सिंह चतुर्वेदी से परिचय हो गया। परिचय के दौरान पीएफ केवल का उमेश चंद्र चतुर्वेदी के घर आना जाना शुरू हो गया। इसी बीच पीएफ केवल की पत्नी के बीमार होने पर उन्होंने उमेश चंद्र चतुर्वेदी से अपनी पत्नी के इलाज के लिए 25 लाख रुपये कई बार में उधार लिए। उधार लिए गए रुपये एक साल के अंदर देने का वादा किया। पी...