बलिया, अगस्त 28 -- बलिया। पचरुखा देवी इंटर कालेज गायघाट के पूर्व प्रधानाचार्य स्व. रामलखन कुंवर की 20वीं पुण्यतिथि बुधवार को शहर के आवास विकास कालोनी में मनाई गई। पूरे कार्यकाल के दौरान अपने कुशल नेतृत्व और मधुर व्यवहार के चलते वे हमेशा शिक्षकों और छात्रों के चहेते रहे। 86 वर्ष की उम्र में 27 अगस्त 2005 को उन्होंने अंतिम सांस ली। श्रद्धाजलि देने वालों में रिटायर एसई बीबी सिंह, डॉ. रणवीर यादव, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र तिवारी, तुषार सिंह, संत सिंह, चक्रधर तिवारी, राधेश्याम दूबे, जितेन्द्र सिंह, कैलास कुंवर, दीनानाथ सिंह, कुंवर प्रभात आदि थे। छोटे पुत्र कुंवर अमित सिंह ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...