मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- भोपा स्थित जनता इंटर कॉलिज के 27 वर्षो तक प्रधानाचार्य रहे महावीर सिंह राठी का लम्बी बीमारी के चलते रविवार की सुबह 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से शैक्षिक जगत एवं समाज अपूरणीय क्षति हुई है। वह बहुत ही मृदुभाषी, आदर्श व कुशल प्रशासक और शैक्षिक जगत के आधार स्तम्भ रहे। उन्होंने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह अनेक सामाजिक संगठनों एवं शैक्षिक संस्थाओं से जुड़े रहे। उनके निधन पर शिक्षकों, समाजसेवियों व गणमान्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...