गोरखपुर, जनवरी 22 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने नकदी व जेवर समेत करीब 10 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। परिवार के आधे रास्ते से वैष्णो देवी यात्रा छोड़कर लौटने के बाद चोरी गए सामान का विस्तृत विवरण पुलिस को सौंपा, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले थे। सोमवार की रात घर का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखे जेवरात व नकदी समेट ले गए। घटना के समय परिवार पंजाब के लुधियाना शहर तक पहुंच चुका था। चोरी की सूचना मिलते ही यात्रा बीच रास्ते से लौट आया। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बेडरूम की अलमारी टूटी थी और उसमें रखे कीमती सामान गाय...