मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- बरला इंटर कालेज बरला के पूर्व प्रधानाचार्य की पत्नी का 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया। छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी। पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय यशवीर सिंह त्यागी की पत्नी सत्तो देवी का बुधवार को निधन हो गया। वह102 वर्ष थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक है। बुधवार को बरला कालेज में शोक सभा का आयोजन किया गया। शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानाचार्य की पत्नी के निधन से शिक्षकों व छात्र-छात्राओं में शोक है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, हरीश कुमार, अमित कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...