हापुड़, मई 6 -- सोमवार को आरएसके इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य महावीर सिंह सिंधु की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान हवन कर आहुति देते हुए छात्र-छात्राओं ने उनकी आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। पूठ में स्थित गुरुकुल संचालक स्वामी अखिलानंद सरस्वती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। जिसमें स्कूल के शिक्षकों और उनके परिजनों ने आहुति देकर विश्व शांति की कामना भी की गई हैं। आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक संदीप कुमार उर्फ नीटू ने बताया कि उनके महावीर सिंह सिंधु ने आरएसके इंटर कॉलेज में करीब 35 वर्ष से शिक्षा का ज्ञान बच्चों को पढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य बनाया था। पुण्यतिथि में हवन के बाद प्रसाद भी वितरण किया गया। इस मौके पर अलका सिंधू, आदित्य सिंधू, संजय सिंधू व स्कूल कोर्डिनेटर निशु सागवान, मनबीर सिंह, नासिर खा...