बागपत, सितम्बर 25 -- तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज से पूर्व प्रधानाचार्य के पद से रसेवानिवृत्त हुए पलड़ी गांव के रहने वाले पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह के बेटे डा. अमित कुमार को कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और वैज्ञानिक प्रकाशक एल्सेवियर द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। डॉ. अमित कुमार चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के गणित विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह सम्मान ऑपरेशन रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए मिला हैं। डॉ. अमित कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शकों डॉ. चंद्रशेखर बिट्स पिलानी राजस्थान, और डॉ. लाखन सिंह दिगंबर जैन कॉलेज बड़ौत को दिया हैं। उनके पिता धर्मपाल सिंह ने कहा यह डॉ. अमित कुमार के कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम हैं।

हिंदी हिन...