काशीपुर, दिसम्बर 25 -- काशीपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। शुक्रवार को भाजपाइयों ने मुरादाबाद रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मेंस्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जहां उनके योगदान को याद किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। वही उनके आदर्शों पर चलने की बात कही गई। यहां मुख्य वक्ता सिंह गुरविंदर सिंह चंडोक, इंतजार हुसैन, मंडल अध्यक्ष कल्पना राणा, अवनीश चौहान, मोहित भारद्वाज, अशोक सैनी, विवेक, शाहरुख, निशा शर्मा, उषा शर्मा, राबिया बेगम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...