चम्पावत, अगस्त 16 -- टनकपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शनिवार को भाजपा नगर कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया। यहां मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, कुमुद जोशी, हरीश कलौनी, प्रधान इंद्रदेव विश्वकर्मा, विनोद गड़कोटी, रीता कलखुड़िया, लोकेंद्र मौनी, कांति बल्लभ जोशी, शशांक गोयल, हरीश भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...