मुरादाबाद, अगस्त 20 -- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर बुधवार को नगर कांग्रेस कमेटी के बाज़ार गंज स्थित कार्यालय और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के कैंप कार्यालय जिला फिलिंग स्टेशन अब्दुल्लापुर लेदा में उनके फोटो पर पुष्प अर्पित किए गए। उनके द्वारा अपने देश हिन्दुस्तान की तरक्की के लिए बताये मार्ग पर चल कर देश की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास करने सहित देश की एकता, भाई चारा और अखण्डता कायम रखने के लिए भी प्रण लिया l इसके बाद सभी कांग्रेसजन नगर अध्यक्ष शमीम चौधरी के नेतृत्व में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, वहां उन्होंने फल और बिस्कुट का वितरण किया। ग्राम अब्दुल्लापुर लेदा में जेहरा फिलिंग स्टेशन पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेहरा बी और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष वसीम अहमद सहित कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा ...