बांका, जून 16 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आगामी 25 जून को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती को स्मरणीय और प्रेरणादायी रूप में मनाने के उद्देश्य से जिलेबिया मोड़ स्थित पूर्णिया धर्मशाला में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इसको लेकर रविवार को बांका सांसद गिरिधारी यादव ने क्षेत्रीय दौरे के क्रम में सुईया बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। सांसद यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस दिन को एकता, सामाजिक न्याय और समर्पण की भावना के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह ने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किए, वह भारतीय राजनीति में मील का पत्थर साबित हुआ। उन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट...