जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- विधायक ने नई पीढ़ी से पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में स्वयं को समर्पित करने का आह्वान किया धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि वाजपेयी जी एक राजनेता के तौर पर जितने सराहे गए हैं, उतना ही प्यार उनकी कविताओं को भी मिला है अरवल, निज संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय के अटल सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को अटल स्मृति सम्मेलन के रूप में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी एवं संचालन कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर विधायक मनोज कुमार ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान कि...