रिषिकेष, दिसम्बर 24 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को डोईवाला चौक में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उनके विचारों और राष्ट्रसेवा का स्मरण भी किया गया। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिन्होंने विचारों की मर्यादा, संवाद की संस्कृति और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनके सुशासन, विकास और समरसता के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि वे दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर देश के लिए सोचने वाले नेता थे। उनकी कार्यशैली और राष्ट्रभक्ति कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष उषा कोठारी, संतोषी बहुगुणा, प्रकाश कोठारी, प्रदी...