बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- खानपुर। नगर के सभी सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में गांधी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, नगर पंचायत परिसर में चेयरमैन इमरान, इंटर कॉलेज कनौना में प्रधानाचार्य जयवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनिल गोयल में कैंप कार्यालय पर शास्त्री जी व गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के संरक्षक चमन गुप्ता ने कहा कि शास्त्री जी देश की अस्मिता को शीर्ष पर रखने वाले भारत के प्रधानमंत्री थे। गांधी जी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...