बुलंदशहर, जनवरी 11 -- रविवार को नगर के सीएचसी परिसर स्थित शहीद पार्क में हिंदजन सेवा समिति के तत्वावधान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक थे। उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए। जय जवान, जय किसान का उनका नारा आज भी देश को प्रेरणा देता है। कहा कि शास्त्री जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा और उनके आदर्श आज की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक हैं। कार्यक्रम के द...