पिथौरागढ़, मई 21 -- देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया। बुधवार को जिले भर में हुए विभिन्न कायक्रमों के दौरान कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री गांधी ने अपने निर्णयों से आधुनिक भारत का मार्ग प्रशस्त किया। उन्हें संवेदनशील व जनता को समर्पित नेता बताया। नगर के तिलढुकरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव की पुण्यतिथि पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निखिल ऐरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता थे। पंचायतों को मजबूत करने, कम्यूटर और संचार के क्षेत्र में क्रांति लाने का श्रेय उनको ही जाता है। कहा कि आधुनिक भारत का सपना जो उन्होंने देखा वह आज प...