हाथरस, मई 22 -- -ब्रजकला केन्द्र व अपनाघर पदाधिकारियों ने मनाई पुण्यतिथि हाथरस,कार्यालय संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि कांग्रेसियों ने सादगी के साथ मनाई। सरकारी अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किये। जिला व शहर कमेटी के पदाधिकारी एनडीटीवी अस्पताल प्रांगण में एकत्रित हुए वहां जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय व शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके के नेतृत्व में तथा टीवी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आलम के निर्देशन में वहां मौजूद मरीजों को फल वितरण किया गया। सभी कांग्रेस जन नगला तुन्दला स्थित एक चौपाल पर पीसीसी अनुज संत के संयोजन में विचार गोष्ठी कर स्वर्गीय राजीव के छवि चित्र पर मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा भारत की विश्व में जो प्रमुख पहचान बनी है वह स्वर्गीय राजीव गांधी की कंप्यूटर विज्ञान और टेक...